उत्तराखंडदेहरादूनराजनीतिराज्यस्वास्थ्य और शिक्षा
कैबिनेट में लाया जाएगा आंगनबाड़ी वर्कर सेवा नियमावली संशोधन बिल
देहरादून। केबिनेट की बैठक में आंगनबाड़ी कार्यकत्री सेवा नियमावली में संशोधन का प्रस्ताव आ सकता है।
महिला सशक्तिकरण और बाल विकास मंत्री रेखा आर्य इस प्रस्ताव के मसौदे को मंजूरी दे चुकी है। इसमें आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के लिए भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 10वीं पास थी। अब प्रस्ताव है कि इस योग्यता को बढ़ाकर इंटरमीडिएट कर दिया जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक नई शिक्षा नीति से तालमेल बिठाने के लिए यह संशोधन किया जा रहा है। जिसके बाद उत्तराखंड में 12वीं पास ही आंगनबाड़ी कार्यकत्री बनने की पात्र होंगी। यही नहीं अब आरक्षित सीटों के लिए ब्लॉक स्तर से अभ्यर्थी ना मिलने पर राज्य स्तर से इन सीटों को भरने की योजना है।
प्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकत्री भर्ती में ओबीसी के लिए 14% एससी के लिए 19 और एसटी के लिए 4% सीटें आरक्षित हैं।
महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक एसके सिंह ने कहा कि आरक्षित सीटों के लिए ब्लॉक स्तर पर अभ्यर्थी न मिलने से पूर्व में कई सीटें खाली रह जाती थी। अब उन्हें जिला व राज्य स्तर से भरा जाएगा ।