उत्तराखंडदेहरादूनस्वास्थ्य और शिक्षा

क्वारंटीन सेंटरों में नॉनवेज खाने पर है पूर्ण प्रतिबंध

Listen to this article

क्वारंटीन सेंटरों का निरीक्षण कर मॉस्क और सेनिटाइजन बांटे

डोईवाला। खंड विकास अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारी ने क्वारंटीन सेंटरों का निरीक्षण कर मॉस्क बांटे।

वीडीओ भगवान सिंह नेगी, ग्राम विकास खंड अधिकारी हेमंत सिंह नेगी, ब्लाक प्रमुख डोईवाला भगवान सिंह पोखरियाल, ग्राम प्रधान छिद्दरवाला, उपप्रधान छिद्दरवाला गीता पैन्यूली आदि ने मिलकर क्षेत्र के सभी क्वारंटीन सेंटरों का निरीक्षण किया। सभी को मास्क और सैनिटाइजर बांटे गए। सभी क्वॉरेंटाइन व्यक्तियों को सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देश का पालन करने को कहा गया। और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी को अपने खानपान में विशेष ध्यान रखने को कहा गया। कहा गया कि नॉन वेज खाना पूर्ण प्रतिबंध है।

एस डी एम प्रेमलाल शाह लेखपाल रिजवाण हसन द्वारा क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं जांची गई। ब्लाक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, उपप्रधान गीता पैन्यूली, समाजसेवी बलविंदर सिंह लाला, हरीश पैन्यूली, सक्रिय वार्ड पंचायत सदस्य आदि उपस्थित रहे।

कोठारी मोहल्ले और जौलीग्रांट को क्वारंटीन सेंटर बनाया

डोईवाला। कोठारी मोहल्ले स्कूल और राजकीय प्राथमिक विद्यालय जौलीग्रांट प्रथम को क्वारंटीन सेंटर बनाया गया है।

सभासद राजेश भट्ट ने कहा कि कोठारी मोहल्ले जौलीग्रांट में तीन कक्षों को वार्ड पांच और सात में बाहर से आने वाले लोगों के लिए क्वारंटीन सेंटर बनाया गया है। सभासद ने खुद मौके पर जाकर स्कूल को सेनेटाइज करवाकर बिजली, पानी, पंखे और सफाई की व्यवस्था नपा कर्मियों से करवाई। उधर समाजसेवी राकेश डोभाल ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय जौलीग्रांट को भी क्वारंटीन सेंटर बनाया गया है। जिसमें सभी व्यवस्थाएं ठीक करवाई गई हैं।

ये भी पढ़ें:  कल पहुंचेंगे पीएम मोदी… कई रूट रहेंगे डायवर्ट… प्लान देखकर ही घर से निकलें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button