उत्तराखंडएक्सक्यूसिवदेशदेहरादूनराजनीति
जौलीग्रांट एयरपोर्ट से हरिद्वार को रवाना हुए राहुल गांधी, वर्चुअल रैली को करेंगे संबोधित


Dehradun. कांग्रेस नेता व सांसद राहुल गांधी शाम चार बजे किच्छा से विशेष चार्टड विमान द्वारा जौलीग्रांट पहुंचे।


जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर कांग्रेस नेताओं द्वारा पुष्पगुच्छ देकर उनका जोरदार स्वागत किया गया। जिसके बाद राहुल गांधी सड़क मार्ग से हरिद्वार को रवाना हुए। राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के प्रदेश संयोजक मोहित उनियाल ने कहा कि राहुल गांधी हरिद्वार में आयोजित एक वर्चुअल रैली को संबोधित करने के लिए आए हैं। उनका शाम को हर की पौड़ी में गंगा आरती भी शामिल होने का कार्यक्रम है।
जिसके बाद शाम सात बजे उनका जौलीग्रांट से वापस लौटने का कार्यक्रम है। राहुल गांधी का स्वागत करने वालों में काजी निजामुद्दीन, राजपाल खरोला, मोहित उनिया, अश्वनी बहुगुणा, अनिता शर्मा आदि शामिल रहे।

