उत्तराखंडदेशदेहरादूनधर्म कर्मपर्यटन

उत्तराखंड के इस जिले में भारी बर्फ़बारी में फंसी पोलिंग पार्टी को SDRF ने सुरक्षित निकाला

अल्मोड़ा। कल रात्रि जनपद नियंत्रण कक्ष अल्मोड़ा द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि शहर फाटक में भारी बर्फबारी के कारण कुछ पोलिंग पार्टियां फंस गई है, जिन्हें निकालने हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।

उक्त सूचना प्राप्त होते ही SDRF रेस्क्यू टीम इंस्पेक्टर बालम सिंह बजेली के नेतृत्व में मय रेस्क्यू उपकरणों के मौके के लिए रवाना हुई।
रात्रि के घनघोर अंधेरे व भारी बर्फबारी में भी SDRF टीम निरन्तर पोलिंग पार्टीयों तक पहुंचने कलिये गतिमान थी ,परन्तु टीम को रास्ते मे कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।

कई जगह पेड़ टूटने से मार्ग अवरुद्ध थे, ऐसे में टूटे हुए पेड़ो को काटकर मार्ग सुचारू किया साथ ही वहाँ फंसे अनेक वाहनों को भी सुरक्षित निकालने में सहायता की गयी।

पूरी रात विषम परिस्थितियों से जूझते हुए आज प्रातः SDRF टीम पोलिंग पार्टियों तक पहुंच पाई व उन्हें सुरक्षित निकालकर अल्मोड़ा पहुँचाया गया, रास्ते मे अनेक स्थानों पर मार्ग अवरुद्ध होने की दशा में SDRF जवानों द्वारा साहस का परिचय देते हुए अवरुद्ध मार्ग को सुचारू किया गया।

व पोलिंग पार्टीयों के साथ साथ राह में फँसे हुए अन्य लोगो को भी सकुशल अल्मोड़ा पहुँचाया गया।

ये भी पढ़ें:  दून अस्पताल में मेडिकल चमत्कार, डॉ. अमर उपाध्याय और टीम ने दो माह के शिशु को दी नई जिंदगी, बिना चीरा लगाए किया हार्ट का ऑपरेशन

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!