
डोईवाला। डोईवाला क्षेत्र के नकरौंदा में ट्रेन की चपेट में आने से एक ढाई वर्षीय हाथी के बच्चे की मौत हो गई।
सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। और हाथी के बच्चे का पोस्टमार्टम शुरू करवाया। बताया जा रहा है कि नकरौंदा में रेलवे लाइन क्रॉस कर रहे एक हाथी के ढाई वर्षीय बच्चे को ट्रेन ने टक्कर मार दी। जिससे हाथी का बच्चा खाई में जा गिरा। और हाथी के बच्चे की मौत हो गई।
लच्छीवाला वन रेंज के रेंजर घनानंद उनियाल ने कहा कि गुलरघाटी नकरौंदा में सुबह तड़के शताब्दी ट्रेन की चपेट में आने से एक ढाई वर्षीय हाथी के बच्चे की मौत हुई है। जिसका पोस्टमार्टम किया जा रहा है।
Enjoyed looking at this, very good stuff, thankyou. “A man may learn wisdom even from a foe.” by Aristophanes.
I am always browsing online for posts that can facilitate me. Thx!