उत्तराखंड

तीन दिवसीय वसंतोत्सव का आगाज, फूलों से सजा राजभवन

देहरादून : राजभवन में शुक्रवार से तीन दिवसीय वसंतोत्सव का आगाज हो गया है। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने वसंतोत्सव का शुभारंभ किया। इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि मैं लोगों का प्रकृति के प्रति प्रेम देखकर उत्साहित हूं। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने कहा कि मैं सभी लोगों से वसंतोत्सव में आने और राज्य भर के उत्पादों को प्रदर्शित करने वाले विभिन्न प्रकार के स्टालों का अनुभव करने के लिए आमंत्रित करता हूं। उन्होंने कहा कि यह उत्तराखंड का सबसे बड़ा त्योहार है। मैं लोगों का प्रकृति के प्रति प्रेम देखकर उत्साहित हूं। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने कहा कि यहां के फूल पूरी दुनिया से अलग हैं। मैं सभी को यहां आने के लिए आमंत्रित करता हूं। आप सभी ज्यादा से ज्यादा संख्या में यहां आकर पुष्प-प्रदर्शनी, प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लें।

बता दें गुरुवार को तीन दिवसीय वसंतोत्सव-2024 के प्रचार-प्रसार के लिए विशेष प्रचार वाहनों का राज्यपाल ने फ्लैग ऑफ किया था। वसंतोत्सव के वृहद प्रचार-प्रसार के लिए फूलों से सुसज्जित दो वाहन पूरे देहरादून शहर में इस महोत्सव का प्रचार-प्रसार कर पुष्प-प्रदर्शनी के लिए लोगों को जानकारी दी थी।

ये भी पढ़ें:  उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की महत्वपूर्ण पहल, ट्रैकिंग ट्रैक्शन सेंटर होम स्टे अनुदान योजना से स्थानीय युवाओं को मिल रहा लाभ

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!