उत्तराखंडदेहरादूनस्वास्थ्य और शिक्षा
रानीपोखरी में शहीद के नाम पर हो विद्यालय का नाम
डोईवाला। क्षेत्रवासियों ने रानीपोखरी डांडी में विद्यालय का नाम शहीद कैलाश भट्ट के नाम पर रखने की मांग की है।
पूर्व ग्राम प्रधान पुष्पराज बहुगुणा ने कहा कि 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान डांडी (रानीपोखरी) निवासी गढ़वाल राइफल का सिपाही कैलाश कुमार भट्ट छह जुलाई 1999 को कारगिल में शहीद हो गए थे।
कहा कि 2006 से लगातार उनके माध्यम से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बरकोड का नाम शहीद कैलाश के नाम पर रखने की कई बार सरकार से मांग की गई, लेकिन अब तक विद्यालय का नाम शहीद के नाम पर नही रखा जा सका है।