डोईवाला। रानीपोखरी पुलिस ने 12 पेट्टी (576 पव्वे) अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
रानीपोखरी पुलिस ने नागाघेर हाट जाने वाले मार्ग थाना रानीपोखरी में चैकिग के दौरान नितिन कुमार (36) पुत्र स्व0राजेन्द्र कुमार निवासी 131/01 गुरु रोड़ पटेल नगर कोतवाली देहरादून को अंग्रेजी शराब को अवैध रूप से आल्टो कार वाहन संख्या डीएल 9Cजे 9440 से तस्करी करते वीरपुर मोड रानीपोखरी के पास गिरफ्तार किया गया है।
थाना रानीपोखरी पर मु0अ0सं0 34/2020 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम बनाम नितिन पंजीकृत किया गया है। बरामद शराब की कीमत लगभग 65000 रूपए बताई जा रही है।