उत्तराखंडदेहरादूनस्वास्थ्य और शिक्षा

पोषण माह के अंतर्गत रानीपोखरी में कुपोषण मिटाने की दी जानकारी

डोईवाला। बाल विकास परियोजना के अंतर्गत भोगपुर क्षेत्र के बिशनगढ़ में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें क्षेत्रीय सुपरवाइजर सलिता अग्रवाल द्वारा आए हुए लाभार्थियों को पोषण माह की पूरी जानकारी दी गई। कहा कि 1 सितंबर 2021 से 30 सितंबर 2021 पूरा माह पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। परियोजना के माध्यम से पूरे क्षेत्र में कुपोषित बच्चों का चिन्हीकरण से संबंधित अभियान गोद लेने को भी चलाया गया है। गर्भावस्था से शुरू हुई 1000 दिन बच्चे के लिए काफी देखभाल करने वाले होते हैं जिससे सही देखभाल न होने से कुपोषण का खतरा बना रहता है। इसके अलावा साफ सफाई एवं संतुलित आहार देना बेहद जरूरी है जिससे कि हम कई बीमारियों से बच सकते हैं यदि हम छोटी छोटी चीजों को अच्छी तरह से ध्यान दें तो हम कुपोषण से मुक्ति पा सकते हैं।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्षेत्रीय सुपरवाइजर सलिता अग्रवाल, प्रधान संगठन के अध्यक्ष ग्राम पंचायत रानीपोखरी प्रधान सुधीर रतूड़ी, रुचि नेगी, ग्राम प्रधान सारंगधर वाला संजीव नेगी, ग्राम प्रधान भोगपुर सरिता, ग्राम सभा प्रधान बागी धर्मपाल सिंह, जिला पंचायत सदस्य अनीता सेमवाल, नरदेव सिंह पुंडीर, क्षेत्र पंचायत सदस्य भोगपुर विशाल तोमर, सुचिता रावत, रौनक भट्ट, कनुप्रिया, नीलम, फरीदा, मंजू, निर्मला, सुशीला, विजयलक्ष्मी, कविता, नीलम, पिंगला, सुमित्रा  आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  25 हज़ार युवाओं को मिली सरकारी नौकरी, 100 से अधिक नकल माफिया जेल में – मुख्यमंत्री

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!