डोईवाला। भोगपुर में नवविवाहिता की दहेज हत्या मामले में गिरफ्तारी को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया।
बीते रविवार को भोगपुर में नवविवाहिता की मौत के बाद परिजनों की तरफ से ससुराल पक्ष के चार लोगों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया गया था। जिसमें रविवार को मृतका के पति और देवर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। लेकिन विवाहिता की सास और विवाहिता के पति के मौसा को अभी तक हिरासत में नहीं लिया गया है।
जिसको लेकर ग्रामीणों ने रानीपोखरी में प्रदर्शन किया। इस मामले में प्रदर्शनकारियों के साथ मौजूद उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि अगर पुलिस जल्द से जल्द दोनों आरोपियों को जल्द गिरफ्तार नहीं करती तो वो उग्र प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान सुमित सिंधवाल, अमित कुकरेती, रूपेश सिंधवाल, अशोक तिवारी, अतुल रावत, विकास रावत, नरेश रावत, सागर, दीपक आदि दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।
Back to top button
error: Content is protected !!