उत्तराखंडदेहरादूनस्वास्थ्य और शिक्षा

नगर पालिका डोईवाला में बेहतर विकास कार्यो के लिए ईओ को मिला सम्मान

स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में डोईवाला को पूरे देश में 17वां स्थान

डोईवाला। डोईवाला नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को उत्कृष्ठ कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

प्रेस क्लब के एक कार्यक्रम में पूर्व राज्यमंत्री करन बोहरा ने डोईवाला के अधिशासी अधिकारी विजेंद्र प्रताप सिंह चौहान को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। विस्तारीकरण के बाद डोईवाला नगर पालिका में बीस वार्ड हो चुके हैं। इन वार्डो में समुचित प्रकाश व्यवस्था, घर-घर कूड़ा उठान व साफ-सफाई, मुख्यमंत्री की घोषणा के अंतर्गत डोईवाला चौक और दुर्गा चौक पर हाईटेक पब्लिक टॉयलेट, सीएम अवस्थापना फंड से सड़कों का निर्माण,

पांच बिघा भूमि को मोक्षधाम के लिए हस्तांतरण कर निर्माण कार्य धरातल पर उतारने, सीएम घोषणा में डोईवाला में योगा पार्क, बच्चों का पार्क, ओपन जिम आदि का कार्य, यात्रियों के विश्राम को दो बस् स्टैण्ड, प्रत्येक वर्ष वृक्षारोपण कार्य, स्वच्छता के लिए डॉक्यूमेंट्री फिल्म के लिए सम्मानित किया गया।

ईओ ने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में डोईवाला को पूरे देश में 17वां स्थान प्राप्त हो चुका है। जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए ऑन लाइन सुविधा, पीएम आवास योजना के अंतर्गत चालीस भवनों का निर्माण, स्वच्छ भारत मिशन के तहत कुल 1041 व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण करवाया जा चुका है। कहा कि डोईवाला में कई बड़े कार्य और किए जा रहे हैं।

 

ये भी पढ़ें:  भाजपा का संकल्प पत्र जारी, एक नजर में पढ़ें सभी बड़ी बातें..

Related Articles

Back to top button