सतपुली। एस. डी. आर. एफ ( राज्य आपदा प्रतिवादन बल ) पोस्ट सतपुली में प्रभारी si मोहित रौथाण को थाना सतपुली, जिला पौड़ी गढ़वाल से सूचना मिली की एक महिला ने सतपुली पुल से पूरवी नयार नदी में छलांग लगा दी है ।
उक्त सूचना पर si मोहित रौथाण हमराह एक सब टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल के लिये रवाना हुई।
SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर उक्त महिला का शव नदी से निकाल कर स्थानीय पुलिस के सुपुर्द किया गया। अभी महिला की शिनाख्त नही हो पाई है।