अपराधउत्तराखंडदेहरादूनधर्म कर्म

ऋषिकेश-चीला बैराज के पास से दो शव बरामद, राफ्टिंग के दौरान हुए लापता युवाओं के हो सकते हैं शव

Rishikesh: आज दिनांक 22 मार्च 2022 को एसडीआरएफ टीम को सूचना मिली कि ऋषिकेश बैराज के पास एक शव दिखाई दे रहा है।

उपरोक्त सूचना पर एसडीआरएफ टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल रवाना हुई।एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तो एसडीआरएफ टीम को पता चला कि घटनास्थल पर 02 शव दिखाई दे रहे रहे है। एसडीआरएफ टीम द्वारा दोनों शवों को बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

एसडीआरएफ टीम प्रभारी उप निरीक्षक कवीन्द्र सजवाण द्वारा बताया गया कि बरामद शवों में से एक शव सम्भवतः शिवपुरी से ऋषिकेश तक राफ्टिंग करने के दैरान लापता हुये युवक अंकित मुखर्जी निवासी कलकत्ता का है । उक्त युवक के शव के सिर पर हेलमेट था,जिसकी पहचान राफ्टिंग कंपनी द्वारा की गई व दूसरा शव अज्ञात है ।

ये भी पढ़ें:  धामी सरकार खोल रही नौकरी का पिटारा, 4400 पदों पर इसी माह से भर्ती, 16 हजार से ज्यादा युवाओं को धामी सरकार में अब तक मिल चुकी रिकॉर्ड नौकरी

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!