
डोईवाला। देहरादून-हरिद्वार मुख्य मार्ग पर नुन्नावाला से कुछ आगे एक कार और ट्रक की आमने-सामने की भिड़त हो गई।
जिससे कार क्षतिग्रस्त होकर डिवाइडर के ऊपर चढ गई। दुघर्टना में एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस और आसपास के लोगों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। चौकी पुलिस ने कहा कि इस मामले में फिलहाल कोई तहरीर नहीं दी गई है। दुघर्टना में एक व्यक्ति को चोटें आई हैं।