अपराधउत्तराखंडदेशदेहरादूनधर्म कर्मराज्य

हरिद्वार में चंडी चौक से आगे रोडवेज बस का एक्सीडेंट: चार घायल, कंडक्टर व 10 माह की बच्ची की मौत

Listen to this article

हरिद्वार। हरिद्वार में चंडी चौक से आगे एक रोडवेज बस का एक्सीडेंट हो गया। जिसमें

सवार कुल चार लोग घायल हो गए वही हादसे में कंडक्टर व 10 माह की बच्ची की मौत हो

गई। आज दिनाँक 31 मई 2023 को सिटी कंट्रोल रूम, हरिद्वार द्वारा SDRF को सूचना दी

गयी कि चंडी चौक से लगभग 200 मीटर आगे नजीबाबाद की ओर एक रोडवेज बस

अनियंत्रित होने से मुख्य मार्ग से पलटकर लगभग 20 मीटर नीचे दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है।

बस में कुल 41 लोग सवार थे। जिसमें चार गंभीर घायल हैं जिन्हें एम्स अस्पताल ऋषिकेश

रेफर किया गया है। वहीँ बस कंडक्टर व एक 10 महीने की बच्ची की मृत्यु हो गई है।

उक्त सूचना पर पोस्ट ढालवाला से ASI महावीर सिंह के नेतृत्व में SDRF टीम तत्काल मौके के

लिए रवाना हुई। उक्त बस (UK07 PA 2570) उत्तराखंड रोड़वेज की थी जिसमे लगभग 20 से

25 यात्री सवार थे जोकि रूपड़िया से हरिद्वार की ओर आ रही थी। सभी सामान्य घायल

यात्रियो को स्थानीय पुलिस तथा SDRF द्वारा बाहर निकाल दिया गया, जबकि बस का

परिचालक (बस कन्डक्टर) बस के नीचे ही दबा हुआ था। SDRF टीम द्वारा फायर सर्विस व

स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर कड़ी मशक्कत करते हुए कटिंग उपकरणों की

सहायता से बस को काटकर उक्त दबे हुए व्यक्ति को बाहर निकाला व एम्बुलेंस के माध्यम

से अस्पताल भिजवाया। किसी अन्य घायल अथवा आवश्यक सामान होने के दृष्टिगत

SDRF टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के स्थानों पर गहन सर्चिंग की गई।

ये भी पढ़ें:  25 सितंबर से 28 सितंबर तक ब्रिटेन दौरे पर रहेंगे सीएम धामी, पढ़िए क्या कुछ रहेगा खास..

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!