डोईवाला में भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रदीप नेगी जी के नेतृत्व में भारत की एकता और अखंडता के प्रतीक सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष में मनाए जाने वाले राष्ट्रीय एकता दिवस पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के प्रतिनिधि के रूप में पहुंच मीडिया प्रभारी रितु मित्रा ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया। बालको में सूर्यांश खत्री प्रथम, हितेन्दर नेगी द्वितीय, सूरज रावत तृतीय रहे। वहीं बालिका में में प्रिया कृषाली प्रथम, पूजा पुंडीर द्वितीय, कोमल सेमवाल तृतीय रहे। विजेताओं को 5100 रूपए, 2100 और 1100 का ईनाम दिया गया।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल, सभासद हिमांशु राणा, जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा प्रकाश कोठारी, जिला मंत्री युवा मोर्चा विक्रम नेगी, जिला उपाध्यक्ष भाजपा सोनू गोयल, मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा गुरजीत सिंह, मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा नरेश रावत, संदीप नेगी आदि उपस्थित रहे।
Back to top button
error: Content is protected !!