
203 पोलिंग बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान
देहरादून। डोईवाला विकासखंड में शाम चार बजे तक कुल 65.58 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि उसके बाद भी लोग वोट ड़ालने के लिए लाइनों में खड़े रहे।
डोईवाला में जिला पंचायत की तीन, ग्राम प्रधान की 36, क्षेत्र पंचायत सदस्य की 40 और वार्ड सदस्य के 386 पदों के लिए वोट ड़ाले गए।डोईवाला में 82 मतदान केंद्रो के 203 पोलिंग बूथों पर वोट ड़ालने के लिए सुबह से ही लोग लंबी-लंबी लाइनों में खड़े रहे। चुनाव में भाग्य आजमा रहे सभी प्रत्याशियों ने चुनाव में पूरी ताकत लगा रखी थी। डोईवाला के थानों, रानीपोखरी, डोईवाला आदि में लोगों ने पूरे उत्साह से वोट ड़ाले। धूप के बावजूद मतदाता लाइनों में खड़े रहे।
डोईवाला में ग्राम पंचायत के सभी पदों पर वोट ड़ालने को लेकर मतदाताओं में उत्साह रहा। खासकर जिला पंचायत सीटों पर भाजपा और कांग्रेस दोनों की प्रतिष्ठा दाव पर लगी होने के कारण पार्टी के कार्यकताओं ने अपना पूरा दम लगा रखा था। दोनों पार्टियों के नेता अपनी-अपनी जीत का दावा करते रहे। डोईवाला में कई बूथ ऐसे रहे जिनमें मतदान का प्रतिशन 90 से भी अधिक रहा।
माजरीग्रांट तृतीय के वार्ड 8 और 9 में मतदान का प्रतिशत 92.90 और 85 रहा। कोतवाल राकेश गुसाई ने कहा कि डोईवाला में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ। वहीं रानीपोखरी थानाध्यक्ष मोहन सिंह ने कहा कि उनके थाना क्षेत्र में भी मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। जबकि रिर्टनिंग ऑफिसर युद्धवीर सिंह चौधरी ने कहा कि मतदान के लिए शाम पांच बजे के बाद भी मतदाता लाइनों में खड़े रहे। डोईवाला में तीन मतदान केंद्रों और रानीपोखरी क्षेत्र में 5 के लगभग मतदान केंद्रों में मतदाता शाम पांच बजे के बाद भी वोट ड़ालने के लिए खड़े रहे।