छोटी बचत कर इन्वेस्टमेंट पॉलिसी बनाने से मिलेंगे ये लाभ
Dehradun. शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला के वाणिज्य संकाय द्वारा एक दिवसीय वेबीनार का आयोजन किया गया।
इस वेबीनार को ऑनलाइन गूगल मीट के माध्यम से आयोजित किया गया। सरस्वती वंदना 6 सेमेस्टर की छात्रा मानसी द्वारा प्रस्तुत की गई। और डॉक्टर कंचन लता सिन्हा ने प्राचार्य तथा गेस्ट स्पीकर्स का स्वागत किया। वेबीनार की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर डी.एन. तिवारी ने करते हुए कहा कि बच्चों से लेकर बड़ों तक अपनी इन्वेस्टमेंट की पॉलिसी जरूर बनानी चाहिए।
डोईवाला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ डी.सी. नैनवाल ने भी विचार रखे। वेबीनार के मुख्य वक्ता डॉ एनएस बोरा द्वारा बाजार व म्यूच्यूअल फंड के संदर्भ में अपना वक्तव्य रखा कि कैसे खर्चों में कटौती कर बचत को बढ़ावा देकर निवेश किया जा सकता है। कहा कि जोखिम कम और रिटर्न ज्यादा प्राप्त हो ऐसा निवेश किया जाना चाहिए।
वेबीनार के दूसरे वक्ता डॉक्टर आईएस अग्रवाल द्वारा बाजार में उपलब्ध निवेश के तरीकों के विषय में विस्तार से बताया कि बाजार में निवेश कब कहां कैसे और किन तरीकों से किया जाना चाहिए। म्यूच्यूअल फंड के रिटर्न गोल्ड बॉन्ड, रियल स्टेट जैसे विषय पर जानकारी दी गई। इसके बा जवाहर बंसल द्वारा छात्र-छात्राओं तथा प्राध्यापकों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दिए गए। इस वेबीनार में डॉक्टर नैथानी, डॉक्टर संतोष वर्मा, डॉ एसके कुडियाल, डां0 राखी पंचोला डॉक्टर पल्लवी मिश्रा. डॉ रेखा नौटियाल .डॉ रेखा यादव तथा महाविद्यालय के प्राध्यापक गण व छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।