अपराधउत्तराखंडदेहरादून

हिमालयन अस्पताल पार्किंग और अन्य स्थानों से चोरी की गई 17 मोटरसाईकिल बरामद, मंगलौर के मिस्त्री समेत कुल छह गिरफ्तार

Dehradun. राकेश नेगी निवासी ग्राम विस्थापित क्षेत्र ने बीते 19 मई को और बलवीर सिंह निवासी थानों ने बीते 26 मई को पुलिस को तहरीर दी थी कि उनकी मोटर साईकल नम्बर यूके14ई-2070 और यूके07बीएफ7595 हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट की पार्किंग से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गई है।

वहीं बीते 26 मई को ही आशीष कुमार निवासी गुमानीवाला ने पुलिस को लिखित तहरीर दी कि लाल तप्पड़ से उनकी बाइक संख्या यूके14बी 7864 किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर ली गई है।

जिसके बाद पुलिस ने संभावित रास्तों पर लगे सभी सीसीटीवी कैमरो को चैक कर अपने मुखबिरों से सूचना और संवेदनशील स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। जिसके बाद जौलीग्रांट अस्पताल के पार्किंग तथा अन्य स्थानों पर लगे कैमरो मे क्षेत्र में घटना मे चोरी गई बाइकों को ले जाते हुए एक संदिग्ध दिखाई दिया गया।

मुखबिर की सूचना पर आरोपी असद पुत्र महमूद अबरार निवासी मोहल्ला किला कस्बा मंगलोर को चोरी गयी एक मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया। उसकी निशांदेही पर देहरादून जिले में चोरी की गई कई मोटरसाइकिलों को बरामद किया गया। वहीं पुलिस ने मोटरसाईकिल चोरी के आरोप में पांच अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया।

पूछताछ में आरोपी असद ने पुलिस को बताया कि वो पहले आढती का काम करता था, आढती के काम में नुकसान होने पर उस पर कर्जा बहुत ज्यादा हो गया था। आर्थिक तंगी से परेशान होकर एक दिन वह किसी जानने वाले को देखने हिमालय अस्पताल जौलीग्रांट आया था।

जहां पर एक किनारे पर एक मोटरसाइकिल खड़ी थी। उसके पास मोटरसाइकिल की एक चाबी थी, उस चाबी की सहायता से उसने उस मोटरसाइकिल को खोल दिया। लेकर चला गया। उसके बाद असद द्वारा देहरादून के कई इलाकों से इसी तरह गाड़ियों की चोरी की गई।

इस काम में उसके साथ मंगलौर के कई गाड़ियों के मिस्त्री शामिल थे। इस तरह असद को अच्छे पैसे मिलने लगे तो उसे चोरी की लत लग गई असद केवल सुपर स्प्लेंडर गाड़िया की चोरी किया करता था।

आरोपियों के नाम व पता

असद आजमी पुत्र महमूद अबरार निवासी मोहल्ला किला कस्बा मंगलोर थाना मंगलौर हरिद्वार, वसीम पुत्र नूर आलम निवासी चंद्रपुर भगवानपुर थाना मंगलौर हरिद्वार, अमजद पुत्र शहीद अहमद निवासी मोहल्ला खुमरान पठान चौक लंढौरा थाना मंगलौर हरिद्वार, शौकीन पुत्र अब्दुल वहीद निवासी मोहल्ला किला थाना मंगलौर हरिद्वार,

साबिर पुत्र अकबर निवासी मोहल्ला मलकपुर थाना मंगलौर हरिद्वार, मिसम पुत्र यामीन निवासी मोहल्ला हल्का थाना मंगलौर हरिद्वार, पुलिस टीम में एएसपी चंद्रशेखर घोड़के, वरिष्ठ उप निरीक्षक राज विक्रम सिंह, उपनिरीक्षक मुकेश डिमरी, प्रभारी चौकी जौलीग्रांट, उप निरीक्षक विनोद कुमार आदि शामिल रहे।

ये भी पढ़ें:  अजय भट्ट के पक्ष में आयोजित रैली में शामिल हुए सीएम धामी, 4 जून को दीपावली मनाने की कही बात

Related Articles

Back to top button