उत्तराखंडदेशदेहरादून

जो वीर हुए कुर्बान, पुलिस ने उन शूरवीर जाँबाज़ जवानो को किया सलाम। जौलीग्रांट मे पुलिस शहीदो को किया नमन

पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर SDRF वाहिनी जौलीग्रांट मे पुलिस शहीदो को किया नमन

देहरादून। आज दिनांक 21अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर वाहिनी मुख्यालय जॉलीग्रांट में देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए देश भर के पुलिस व अर्धसैनिक बलों के जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धाजलि दी गई।

पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर उपसेनानायक, SDRF अजय भट्ट, सहायक सेनानायक प्रकाश देवली, अनिल शर्मा, शिविरपाल राजीव रावत व समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित करते हुए नमन किया गया।

कर्तव्य की बलिवेदी पर
जो वीर हुए कुर्बान,
पुलिस के उन शूरवीर
जाँबाज़ जवानो को सलाम।

सम्पूर्ण देश के शहीद पुलिस जवानों को ‘पुलिस स्मृति दिवस’ पर सादर नमन।

ये भी पढ़ें:  हम देवभूमि उत्तराखंड के सांस्कृतिक मूल्यों और डेमोग्राफी को संरक्षित रखने हेतु संकल्पबद्ध – सीएम धामी

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!