
बागेश्वर। जनपद बागेश्वर में फंसे लोगो के रेस्क्यू हेतु,, SDRF लगातार चला रही सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन
जनपद बागेश्वर में विभिन्न स्थानों में फंसे लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू करने हेतु SDRF टीम द्वारा लगातार सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है । टीम के जवान लगातार हैली व पैदल मार्ग से सर्चिंग कर रहे है ।
नेटवर्क क्षेत्र न होने के कारण मात्र SATELLITE फ़ोन से सम्पर्क हो पा रहा है। SATELLITE फ़ोन से प्राप्त सूचना निम्न है—-/
1.सुन्दरढूंगा
– 05 शव
01 लापता
04 सुरक्षित
2.कफनी ग्लेशियर-
23 ग्रामीण सुरक्षित
3. पिंडारी ग्लेशियर
33 का रेस्क्यू किया गया।
SDRF टीम द्वारा कफनी ग्लेशियर से 19 लोगों व 600 बकरियों को सकुशल रेस्क्यू कर उनके गांव छूनी छोड़ा गया है।
शेष सभी स्थानों पर फसे लोगों के रेस्क्यू हेतु SDRF की एक टीम पैदल मार्ग से घटनास्थल पर सर्चिंग कर रही है व दूसरी टीम द्वारा कल पुनः हैली से सर्चिंग की जाएगी।
पुलिस महानिरीक्षक ,एसडीआरएफ पुष्पक ज्योति, पुलिस उप महानिरीक्षक ,एसडीआरएफ रिधिम अग्रवाल व सेनानायक एसडीआरएफ, नवनीत सिंह द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन की पल पल की मॉनिटरिंग की जा रही है। व रेस्क्यू टीमो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे है।
सेनानायक एसडीआरएफ द्वारा बताया गया की SDRF निरन्तर रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही है । राज्य के विभिन्न आपदा प्रभावित क्षेत्रों में SDRF द्वारा 17 अक्टूबर 2021 से रेस्क्यू ऑपरेशन्स चलाये जा रहे है ।SDRF जवान बिना रुके बिना थके निरन्तर रेस्क्यू कार्यों को सकुशल कर रहे है। बागेश्वर में भी SDRF द्वारा सभी को सुरक्षित रेस्क्यू करने के लिए हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है।