एसडीआरएफ में हैंडवॉश ड्रिल के लिए हर घंटे बजता है सायरन

डोईवाला। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच एसडीआरएफ के जवानों ने कोविड 19 को हराने को एक नई पहल की है।
सेनानायक एसडीआरएफ तृप्ति भट्ट के आदेश के बाद एसडीआरएफ मुख्यालय जौलीग्रांट और राज्य की तमाम पोस्टों में खेल-खेल में स्वच्छता के लिए प्रत्येक घंटे में एक सायरन बजता है।
जिसमे सभी एसडीआरएफ के जवान तत्काल निश्चित स्थान पर पहुंच कर हाथों को कम से कम सेकेंड तक 20 साबुन से धोते है। पानी उपलब्ध न होने की दशा में वैकल्पिक रूप में सेनेटाइज का उपयोग किया जाता है। उत्तराखंड में एसडीआरएफ की लगभग 27 पोस्ट हैं।
इसके अतिरिक्त एसडीआरएफ वाहनी जौलीग्रांट में भी ट्रेंनिग और अलर्ट टीम रहती है। हैंडवॉश ड्रिल से एक और स्वच्छता बनती है।
वहीं दूसरी और टीम भावना के मजबूत होने के साथ ही सजगता को भी जांचा जाता है। यह ड्रिल प्रतिदिन सुबह छह बजे से रात्रि नौ बजे के मध्य की जा रही है। जवानों द्वारा भी इस खेल-खेल में स्वच्छता ड्रिल में रुचि ली जा रही है।