अपराधउत्तराखंडदेहरादूनधर्म कर्मपर्यटनराज्य

चारधाम यात्रा सफल बनाने को एसडीआरएफ द्वारा दिया जा रहा इस तरह का प्रशिक्षण

डोईवाला। आगामी चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं व पर्यटकों के आवागमन के दौरान किसी भी प्रकार की मानवजनित अथवा प्राकृतिक दुर्घटना को देखते हुए एसडीआरएफ अपनी तैयारियां कर रही है।

एसडीआरएफ द्वारा राज्य के विभिन्न जनपदों से समन्वय स्थापित करते हुए पुलिस बल, पीआरडी, होमगार्ड, स्वयंसेवकों, आपदा मित्रों, स्थानीय जनता इत्यादि को आपदा प्रबंधन, आपदा के दौरान राहत एवं बचाव कार्यों, प्राथमिक चिकित्सा, रोप रेस्क्यू इत्यादि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

जिससे अन्य इकाइयां भी राहत एवं बचाव कार्यो में सहयोग प्रदान कर सके, इसके साथ ही SDRF द्वारा समय समय पर मॉक ड्रिल में भी प्रतिभाग किया जा रहा है। जिससे किसी भी प्रकार की घटना में प्रतिवादन की पूर्व तैयारी की जा सके।

सोमवार को एसडीआरएफ द्वारा जनपद देहरादून के देवभूमि फाउंडेशन, बद्रीपुर व रिस्पना पूल के निकट शिवालिक एजुकेशनल सोशल वेलफ़ेयर ह्यूमन रिसोर्स सोसायटी में आपदा मित्रों को राहत एवं बचाव कार्यो का प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

प्रशिक्षण के दौरान एसडीआरएफ प्रशिक्षकों द्वारा आपदा मित्रों को आपदा के दौरान राहत व बचाव कार्यों की गहन जानकारी दी गयी। इसके साथ ही प्राथमिक चिकित्सा के अंतर्गत सीपीआर देना, घाव की ड्रेसिंग करना, स्पलिंट बांधकर टूटी हुई हड्डी को स्थिर करना इत्यादि महत्वपूर्ण जानकारियां दी गयी और अभ्यास भी कराया गया।

ये भी पढ़ें:  कारगिल विजय दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ने देश के लिये अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर सैनिकों को अर्पित की श्रद्धांजलि

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!