उत्तराखंडदेहरादूनराज्यस्वास्थ्य और शिक्षा

SFA-Championship-Uttarakhand: स्केटिंग में एकांश व वान्या ने जीते 2-2 स्वर्ण पदक

देहरादून। सेंट मैरी सेकेंडरी स्कूल के एकांश अग्रवाल और कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी स्कूल की वान्या नेगी ने देहरादून में जारी

स्पोर्ट्स फॉर ऑल (एसएफए) चैंपियनशिप उत्तराखंड 2022 में स्केटिंग में दो-दो स्वर्ण पदक जीते।

एकांश ने यू-9 लड़कों के 500 मीटर क्वाड स्वर्ण के साथ प्रभावशाली ढंग से दिन की शुरुआत की।

उन्होंने 1.10.75 मिनट का समय दर्ज किया और फिर यू-9 लड़कों के 800 मीटर क्वाड में केवल 2.22:82 मिनट में अपना दूसरा स्वर्ण हासिल किया।

इस बीच, उन्होंने अंडर-9 लड़कों की 200 मीटर क्वाड (33.87 सेकेंड) में रजत पदक जीतकर अपने नाम तीसरा पदक भी जोड़ा।

दूसरी ओर, वान्या ने 200 मीटर (32 सेकंड) और 500 मीटर (1.21.82 मिनट) की अंडर-9 लड़कियों की इनलाइन स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया।

भारत का अग्रणी फुली इंटीग्रेटेड डिजिटल प्लस ऑन-ग्राउंड मल्टी-स्पोर्ट प्लेटफॉर्म-स्पोर्ट्स फॉर ऑल देहरादून में 7 से 13 दिसंबर तक

ओलंपिक-शैली के स्पोर्ट्स इवेंट के दूसरे संस्करण का आयोजन कर रहा है, जिसमें पांच अलग-अलग स्थानों पर 13 खेलो में मुकाबले जारी हैं।

SFA टोक्यो ओलंपिक 2020, राष्ट्रमंडल खेल 2022 और एशियाई खेल 2022 के लिए भारतीय ओलंपिक संघ का आधिकारिक भागीदार भी है।

अन्य तीन स्केटर्स -ओनी भट्ट, प्रसिद्ध चोपड़ा और आकाश धौलाकांडी ने भी दो-दो स्वर्ण पदक जीते।

दून इंटरनेशनल स्कूल के ओनी ने 200 मीटर (28.28 सेकंड) और 800 मीटर (1.52.44 मिनट) की अंडर-11 लड़कियों की क्वाड

स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक हासिल किया, जबकि एशियन स्कूल के प्रसिद्ध ने 200 मीटर (29.97 सेकेंड) और 500 मीटर (1.14.53 मिनट) में अंडर-11 लड़कों की क्वाड स्पर्धाओं का खिताब जीता।

हिमालयन पब्लिक स्कूल का प्रतिनिधित्व करने वाले आकृष धौलाकांडी 200 मीटर (34.47 सेकंड) और 600 मीटर (1.47.50 मिनट) की अंडर-7 लड़कों की क्वाड स्पर्धा में पहले स्थान पर रहे।

जमदग्नि पब्लिक स्कूल ने 200 मीटर इनलाइन स्पर्धा में कुल छह पदक जीतकर शानदार प्रदर्शन किया। तरंग कश्यप और ओम गुप्ता ने अंडर-9 लड़कों की श्रेणी में क्रमश स्वर्ण और

कांस्य पदक जीते। वंशिका चौहान ने अंडर-11 लड़कियों की श्रेणी में रजत जबकि तनुज कश्यप, रुद्र और कावी गुप्ता ने अंडर-11 में क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।

इस बीच, महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के एथलीटों ने आठ स्वर्ण और चार रजत सहित 14 और पदक जोड़कर चैंपियनशिप तालिका में अपना शीर्ष स्थान मजबूत कर लिया है।

इस आयोजन में लगभग 3 लाख रुपये का कुल पुरस्कार पूल है। इसमें देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, नैनीताल और राज्य के अन्य शहरों के 418 स्कूलों से 9,000 की कुल भागीदारी है।

ये भी पढ़ें:  सेवानिवृत्त प्रधानाचार्यों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने ली कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!