Uncategorized

शुगर मिल डोईवाला में जमकर उड़े गुलाल: “अधिशासी निदेशक ने किसानों के साथ खेली होली”, महिलाकर्मियों को किया सम्मानित

देहरादून। शुगर मिल डोईवाला में जमकर मिल के अधिकारियों व कर्मचारियों ने जमकर होली

खेली। अधिशासी निदेशक ने किसानों के साथ खेली होली खेलते हुए मिल में कार्यरत

महिलाकर्मियों को सम्मानित किया।
डोईवाला चीनी मिल में अधिशासी निदेशक

डी०पी० सिंह ने अधिकारियों, कर्मचारियों और गन्ना लाने वाले कृषकों के साथ गुलाल व रंगों

 

शुगर मिल डोईवाला में किसानों के साथ होली खेलते अधिशासी निदेशक डीपी सिंह।

के साथ होली खेली। मिल में गुजिया मिठाई इत्यादि वितरित कर हर्षोल्लास के साथ होली

का त्यौहार मनाया गया। मिल का पेराई सत्र लगातार चलने के कारण अधिशासी निदेशक ने

स्वयं मिल में सभी स्टेशनों पर जाकर कर्मचारियों को गुलाल लगाया। उन्होंने प्रत्येक

कर्मचारी, अधिकारी व गन्ना लाने वाले कृषकों को गले लगाकार होली की बधाई शुभकामनायें

दी। जिससे मिल के अधिकारियों कर्मचारियों और गन्ना कृषकों में होली का अलग ही

हर्षोल्लास देखने को मिला। इससे पहले शुगर मिल डोईवाला अधिशासी निदेशक के कैंप

कार्यालय में एक होली मिलन व महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें

अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह द्वारा में मिल में कार्यरत स्थाई, सामयिक व संविदा

कर्मकारों को सम्मानित किया गया। स्थाई कर्मचारियों में शिवानी, सुषमा आर्य, नीना संधू,

अरविंद कौर शांति देवी और परमजीत को सम्मानित किया गया। सीजन कर्मियों में

कुसुमलता, शशि मसीह, प्रकाश कौर, रितु देवी उषा पाल, सुलोचना देवी निर्मला देवी, रेखा

वर्मा, निशा प्रवीण, निर्मला, केशो, रीता, मिथिलेश, कुसुमलता और सुनीता को

सम्मानित किया गया। वहीं मिल में कार्यरत संविदा कर्मचारियों में प्रीति शिवदुलारी, सुमन,

आशा देवी, गीता देवी, बबली, सोना, निर्मला कौर, सोनिया, शशिबाला रुचि और अनीता

देवी को मिल के अधिशासी निदेशक द्वारा सम्मानित किया गया। ये पहला मौका है जब

शुगर मिल डोईवाला में मिल प्रशासन ने किसानों के साथ होली खेलते हुए अपनी

महिला कर्मियों को सम्मानित किया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!