उत्तराखंडदेहरादूनधर्म कर्म

(डांडी, रानीपोखरी) धान के खेत से पेले भाई द्वारा पकड़े गए 10 फिट लंबे खतरनाक अजगर का वीडियो देखें।

Listen to this article

डांडी, रानीपोखरी से पेले भाई द्वारा पकड़े गए 10 फिट लंबे खतरनाक अजगर का वीडियो देखें।

डोईवाला। समाजसेवी भारत भूषण पेले भाई ने डांडी, रानीपोखरी से एक 10 फिट लंबा अजगर पकड़ा है।

जिसे पकड़कर जंगल मे सुरक्षित छोड़ा गया है। पेले भाई ने बताया कि धान काटते हुए महिलाओं को अजगर दिखाई दिया। 

जिससे महिलाएं डर गई। सूचना पर पहुंचकर अजगर को जंगल मे छोड़ा गया।

ये भी पढ़ें:  होली एजंल में अभिभावकों और शिक्षकों के बीच खेला गया रस्साकसी का मैत्री मुकाबला

Related Articles

Back to top button