डांडी, रानीपोखरी से पेले भाई द्वारा पकड़े गए 10 फिट लंबे खतरनाक अजगर का वीडियो देखें।
डोईवाला। समाजसेवी भारत भूषण पेले भाई ने डांडी, रानीपोखरी से एक 10 फिट लंबा अजगर पकड़ा है।
जिसे पकड़कर जंगल मे सुरक्षित छोड़ा गया है। पेले भाई ने बताया कि धान काटते हुए महिलाओं को अजगर दिखाई दिया।
जिससे महिलाएं डर गई। सूचना पर पहुंचकर अजगर को जंगल मे छोड़ा गया।