उत्तराखंडदेहरादूनराजनीति

फिर से सत्ता में आएगी कांग्रेस: अनुपमा रावत

डोईवाला। वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री अनुपमा रावत ने  डोईवाला में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उत्तराखंड की जनता ने बड़ी उम्मीद से भाजपा को सत्ता सौंपी थी। लेकिन प्रदेश सरकार अपने समय और सत्ता का सही उपयोग नहीं कर पाई है।

कोरोना टेस्टिंग घोटाला सूबे की सरकार की नीति और नियत पर एक कड़ा प्रश्नचिन्ह लगाती है। बेरोजगारी चरम पर है। महिलाओं के लिए कोई ठोस विकास योजना ना हो पाने के कारण आधी आबादी ‘मातृशक्ति’ स्वयं को ठगा हुआ महसूस कर रही है। भाजपा को प्रदेश में मुख्यमंत्री का चेहरा बदलकर उत्तराखंड की तस्वीर बदलने की कोशिश करनी पड़ रही है। जिस कारण जनता एक बार फिर से कांग्रेस की ओर देख रही है। उत्तराखंड में एक बार फिर कांग्रेस पार्टी मजबूती के साथ सत्ता में वापसी करेगी और प्रदेश को एक स्थिर सरकार देगी।

ये भी पढ़ें:  मिलिट्री इक्यूपमेंट संस्थान की इस नई ब्रांच से मिलेगा उच्च गुणवत्ता का सामान1

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!