उत्तराखंडदेहरादूनराजनीतिराज्य

ABVB का दमखम- प्रदेश के 28 महाविद्यालयों में 13अध्यक्ष,15 उपाध्यक्ष, 15 महासचिव,16 सहसचिव 16 कोषाध्यक्ष,12 विवि प्रतिनिधि, 6 छात्रा उपाध्यक्ष, 1 छात्रा प्रतिनिधि निर्विरोध

देहरादून। विभिन्न महाविद्यालयों में विद्यार्थियों के मध्य ABVP की सक्रियता के कारण विभिन्न छात्र संगठन छात्रसंघ चुनाव के मैदान से दूर हुए है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् प्रांत कार्यालय देहरादून में छात्रसंघ चुनाव के पूर्व प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।

अभाविप की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य किरन कठायत ने बताया की विद्यार्थी परिषद् सम्पूर्ण प्रदेश में 28 महाविद्यालयों के अंदर

13अध्यक्ष,15 उपाध्यक्ष, 15 महासचिव,16 सहसचिव 16 कोषाध्यक्ष ,12 विश्वविद्यालय प्रतिनिधि, 6 छात्रा उपाध्यक्ष, 1 छात्रा प्रतिनिधि

पदों पर निर्विरोध चुनाव जीत कर आई है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ऐसे ही विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन नहीं है यह हमेशा

ही छात्र हितों में रत रहा है ,जिसका परिणाम हमें देखने को मिल रहा है ।प्रदेश सह मंत्री ऋषभ रावत ने कहा की आगामी चुनावों में

परिषद् सभी महाविद्यालयों में भारी मतों से ऐतिहासिक विजय प्राप्त करेगी,क्योंकि अखिल

भारतीय विद्यार्थी परिषद वर्ष भर छात्रों के बीच रहकर शैक्षिक व सामाजिक कार्य करती है।

इस अवसर पर महानगर मंत्री अभिजीत कुमार, उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  आग से धधक रहे हैं कालीमठ घाटी के जंगल

Related Articles

Back to top button