उत्तराखंडखेलदेशदेहरादूनराज्यस्वास्थ्य और शिक्षा

उपलब्धि: Pratap TNI Bhaniyawala के छात्र ने लखनऊ में लहराया परचम, अंतरराष्ट्रीय स्तर के लिए हुआ चयनित

डोईवाला। प्रताप TNI इंस्टीट्यूट के छात्र अनुज बिष्ट ने लखनऊ में आयोजित राष्टीय

खेल प्रतियोगिता में उत्तराखंड राज्य की और से खेलते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया है।

कब्बड़ी में राष्टीय स्तर पर अपने बेहतरीन प्रदर्शन के कारण अनुज को अंतरराष्ट्रीय कबड्डी

प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया है, अनुज ने राष्टीय स्तर के फाइनल कब्बड़ी मैच में

रिकॉर्ड 36 प्वाइंट लिए, अनुज आगामी फरवरी-मार्च में श्रीलंका और इंडोनेशिया मे

अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ीयो के साथ खेलेंगे। प्रताप TNI इंस्टीट्यूट के द्वारा अनुज की इस

उपलब्धि पर, अनुज का शानदार ढंग से स्वागत और सम्मान किया गया।

सम्मान समारोह में प्रताप TNI इंस्टीट्यूट के निर्देशक नितीन सिंह चौहान जी ने कहा की,

प्रताप TNI स्पोर्ट्स एक्टिविटीज को और बढ़ावा देगा, ताकि अनुज जैसी और प्रतिभाए

आगे निकल पाए , उन्होंने कहा की बच्चो को अपनी क्षमताओं को पहचानना आना चाहिए। और उन पर काम करना चाहिए।

प्रताप इससे ही बेहतर रिजल्ट मिलते हैं, मुझे विश्वास है की अनुज को एक दिन हम वर्ल्ड कप

में खेलते देखेंगे। इंस्टीट्यूट के स्पोर्ट्स कॉर्डिनेटर और कोच जतिन सिंह ने कहा की

अनुज ने पहले संस्थान के स्तर पर आयोजित कब्बडी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया।

फिर संस्थान से कुछ खिलाडियों को जिला स्तर पर भेजा गया, जिसमें अनुज का चयन राज्य

स्तर से राष्टीय स्तर के लिए हुआ।
इस मौके पर शिक्षक दिलीप सिंह, अर्चना,

स्वाति, अनुज, और अन्य छात्र छात्राएं व लोग उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून में ‘भारत वन स्थिति रिपोर्ट 2023’ का किया विमोचन

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!