उत्तराखंडदेशदेहरादूनधर्म कर्मराज्यस्वास्थ्य और शिक्षा

योग दिवस के उपलक्ष में हिमालयीय आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों ने निकाली रैली

Listen to this article

Dehradun. 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन से पूर्व आज हिमालयीय आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं हिमालयीय विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में योग जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

जिसमें योग विज्ञान विभाग, आयुर्वेद कॉलेज एवं नर्सिंग कॉलेज के छात्र -छात्राओं ने भाग लिया। रैली के दौरान छात्र-छात्राओं ने ग्रामीण क्षेत्र के जनमानस को योग की महत्ता बताते हुए प्रतिदिन योग किए जाने हेतु प्रेरित किया। रैली का शुभारंभ कुलपति प्रोफेसर जेपी पचौरी ने ध्वज दिखाकर किया, रैली फतेहपुर टांडा, जीवन वाला, माजरी ग्रांट ग्रामीण क्षेत्र के मुख्य मार्गो से होकर आयोजित की गई।

रैली के दौरान कुलसचिव डॉ० निशांत राय जैन, प्रति कुलपति डॉ० राजेश नैथानी, नर्सिंग कॉलेज प्राचार्य डॉ० अंजना एवं अन्य शिक्षक उपस्थित रहे, योग विभाग के शिक्षकों विपिन भट्ट, डॉ० एकता भट्ट, डॉ० वेदवान, डॉ० नंदकिशोर भट्ट, डॉ० हिमांशु का आयोजन में विशेष सहयोग रहा।

 

कुलसचिव द्वारा अवगत कराया गया की दिनांक 21 जून को प्रातः 6:30 बजे परिसर में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें संस्था की अपील है कि आस-पास के लोग अधिक से अधिक संख्या में योगाभ्यास हेतु पहुंचे। इस अवसर पर हरीश नवानी, नवीन पोखरियाल, अमरजीत गिरीश पाठक आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने फिर बदला अपना भर्ती कैलेंडर, जानिए क्या हुआ बदलाव

Related Articles

Back to top button