उत्तराखंडएक्सक्यूसिवदेहरादूनराजनीतिराज्य

डोईवाला की बड़ोवाला ग्राम सभा उपचुनाव में सुधीर क्षेत्री 58 वोट से विजयी

Dehradun. डोईवाला ब्लॉक की बड़ोवाला ग्राम सभा के उपचुनाव में सुधीर क्षेत्री कुल 58 वोट से विजयी हुए हैं।

 

अब से कुछ देर पहले घोषित किए गए नतीजों में सुधीर क्षेत्री को कुल 377 वोट मिले हैं। जबकि दूसरे नंबर पर रही पुष्पा नेगी को कुल 319 वोट प्राप्त हुए हैं।

जबकि कुल 105 वोट लेकर बलराम नौटियाल तीसरे नंबर पर रहे हैं। सोमवार के दिन डोईवाला की बड़ोवाला ग्राम सभा में उपचुनाव के लिए वोट ड़ाले गए थे।

जिसके नतीजे आज बुधवार के घोषित किए गए हैं। बड़ोवाला ग्राम सभा में करीब डेढ वर्ष पूर्व  ग्राम प्रधान जयप्रकाश जोशी के इस्तीफे के बाद यहां ग्राम प्रधान का पद रिक्त चल रहा था। जिसके बाद यहां अब उपचुनाव करवाए गए हैं।

जिसमें सुधीर क्षेत्री विजयी रहे हैं। उपनिर्वाचन अधिकारी महेश कुमार और निर्वाचन अधिकारी जगदीश सिंह रावत की देखरेख में बड़ोवाला उपचुनाव संपन्न करवाए गए हैं।

पब्लिक इंटर कॉलेज डोईवाला के प्रबंधक और सहाकारी गन्ना समिति डोईवाला के अध्यक्ष मनोज नौटियाल ने उपचुनाव में सुधीर क्षेत्री को जीत की शुभकामनाएं दी हैं।

ये भी पढ़ें:  देव कुमार मीना ने 38वें राष्ट्रीय खेल में बनाया नया पोल वॉल्ट राष्ट्रीय रिकॉर्ड

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!