देहरादून। ड्रीम फॉर यू डांस एकेडमी भानियावाला द्वारा आयोजित समर कैम्प के समापन समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने दीप प्रज्वलित किया।
इस अवसर पर एकेडमी के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए ।कार्यक्रम में डॉ निशंक ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं। इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने के अवसर प्राप्त होते हैं।
उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ नैतिक शिक्षा का ज्ञान भी बहुत जरूरी है। इस अवसर पर उन्होंने एकेडमी के बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि सांसद प्रतिनिधि रविंद्र बेलवाल, ड्रीम फ़ॉर डांस एकेडमी के संचालक शुभम कुमार, पूर्व ग्राम प्रधान नरेंद्र सिंह नेगी, ज्योति द्विवेदी , डॉ वंदना,
पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य कोमल देवी, कैप्टन आनंद सिंह राणा, जगदीश प्रसाद गैरोला, पूर्व प्रमुख नगीना रानी, ईश्वर रौथान सुंदर लोधी, दीप कौर, अर्चित सैनी, प्रेम कुमार, उमेद सिंह ,नीरज प्रजापति, चंद्र बल्लभ लखेड़ा, नितिन पवार, योगेंद्र राणा उपस्थित रहे।