उत्तराखंडदेहरादूनराजनीतिस्वास्थ्य और शिक्षा

चीनी मिलों को गन्ने के बकाया भुगतान को 198 करोड़ स्वीकृत

Dehradun. सहकारी और सार्वजनिक क्षेत्र की चीनी मिलों के लिए गन्ने का बकाया भुगतान के लिए शासन से कुल 198.64 करोड़ धनराधि की वित्तीय स्वीकृति दी गई है।

शासन के प्रभारी सचिव चंद्रेश कुमार ने इसका आदेश जारी करते हुए कहा है कि सहकारी और सार्वजनिक क्षेत्र की चीनी मिलों के लिए कुल 198.64 करोड़ धनराधि की वित्तीय स्वीकृति दी जा रही है। यह धनराधि पेराई सत्र 2020-21 के गन्ना भुगतान को दी जा रही है।

और 31 मार्च 2022 तक इस धनराधि का पूर्ण उपयोग चीनी मिलें गन्ने का बकाया भुगतान को कर सकती हैं। किसान उमेद बोरा ने कहा कि गन्ना भुगतान की वित्तीय स्वीकृति मिलने से किसानों को काफी राहत मिलेगी। कहा कि जल्द ही किसानों के खाते में यह पैसा पहुंच जाएगा।

ये भी पढ़ें:  मौली संवाद: नेशनल स्पोर्ट्स विज़न कॉन्क्लेव के सातवें दिन खेल, डिजिटल पहचान और ब्रांडिंग पर महत्वपूर्ण चर्चा

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!