बालावाला के क्वारंटीन सेंटर में 19 वर्षीय युवक ने लगाई फांसी
पांच जून को जबलपुर से आया था देहरादून
डोईवाला। बालावाला क्षेत्र में बनाई एक क्वारंटीन सेंटर में एक 19 साल के युवक ने पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
बताया जा रहा है कि मृतक युवक पांच जून की रात को जबलपुर, मध्यप्रदेश से बस से यहां आया था। जिसे बालावाला वार्ड संख्या 98 में एक कॉलेज के होस्टल में क्वारंटीन किया गया था।
मृतक युवक को क्वारंटीन हुए लगभग सात दिन हो गए थे। दो दिन पहले ही युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। लेकिन दो दिन बाद शुक्रवार को युवक के फांसी लगाने का पता चला। मौके पर पहुंचकर रायपुर पुलिस और स्वास्थ विभाग की टीम ने शव को नीचे उतारा। और शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
सीएचसी डोईवाला के चिकित्साधिक्षक डां0 केएस भंडारी ने कहा कि फांसी पर लटके युवक को बालावाला में क्वारंटीन किया गया था।
जो जबलपुर से आया था। रजिस्टर में युवक का पता हरिद्वार दर्शाया गया है। मृतक का शरीर काफी फूला हुआ पाया गया। दरवाजा तोड़कर मृतक युवक को नीचे उतारा गया। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। और मृतक के परिजनों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है।