डोईवाला। शहीद दुर्गामल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला में स्वीप जागरूकता अभियान में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार वोटर आईडी बनवाने के लिए बीए /बीएससी और बीकॉम प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर एसडीएम युक्ता मिश्र ने विस्तार पूर्वक ऑनलाइन व ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया समझाई। उन्होंने इस कार्य के लिए 10 कॉलेज एंबेसडर नियुक्त करने के लिए भी कहा।
यह एंबेसडर वोटर्स आईडी बनवाने एवं जागरूकता फैलाने का कार्य करेंगे। प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर डीएन तिवारी ने वोटर आईडी की उपयोगिता पर अपने विचार प्रकट किए।
उपस्थित छात्र छात्राओं में से 55 प्रतिशत ने रजिस्ट्रेशन किया। वोटर्स अवेयर नेस फोरम की संयोजक डॉक्टर अंजली वर्मा ने बताया की यूजी प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं की वोटर आई डी अभी 7 व 8 दिसंबर को भी रजिस्टर्ड की जाएंगी,
जिसमे बीएलओ व तहसील से ऑपरेटर्स उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम व इस अभियान में एनसीसी की संयोजक डॉक्टर वल्लारी कुकरेती एवं कैडेट्स रोवर्स रेंजर्स के संयोजक डॉक्टर एसएस बलूरी, राष्ट्रीय सेवा योजना से डॉक्टर नूर हसन, प्रो एनडी शुक्ला, डॉक्टर आ एस रावत डॉक्टर संगीता
रावत, डॉक्टर किरण जोशी, डॉ रेखा नौटियाल, डॉक्टर किरण जोशी, डॉक्टर पूनम रावत, डॉ कुंवर सिंह, डॉक्टर पूनम धस्माना, डॉ पूरण सिंह खाती, साधना शर्मा, रेखा पालीवाल, अनिल भंडारी उपस्थित रहे।
Back to top button
error: Content is protected !!