डोईवाला। कोतवाली पुलिस ने डोईवाला चौक स्थिति एक दुकान से चोरी के आरोप में एक किशोर और चोरी का माल खरीदने के आरोप में एक कबाड़ी को पकड़ा है।
बीते रविवार को थाना डोईवाला पर सत्यपाल अग्रवाल पुत्र पूरन चंद अग्रवाल निवासी चौक बाजार डोईवाला द्वारा तहरीर दी कि शनिवार की रात्रि मे अज्ञात चोरों द्वारा उनके गोदाम व
जीने का ताला तोड़कर पूजा में उपयोग होने वाले पीतल/मेटल व लोहा का सामान और एक गिटार चोरी कर ली गई है।
जिस पर थाना डोईवाला में मु0अ0सं0- 37/23 धारा 457/380 भादंवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
गठित टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरों के अवलोकन के बादर सोमवार को केशवपुरी डोईवाला से विधि विवादित किशोर से चोरी हुआ गिटार बरामद कर पुलिस संरक्षण मे लिया गया। पूछताछ में
किशोर द्वारा पुलिस को बताया कि वो नशा करने का आदि है। और नशा करने को मौका देखकर चोरी करता है। उसके द्वारा चोरी किया गया बाकि सामान भानियावाला में एक कबाडी को सस्ते
दामों में बेच दिया है। किशोर द्वारा बताये पते पर शेष सामान की बरामदगी को तलाश की गयी तो भानियावाला में कबाड़ी अब्दुल सलाम (36) पुत्र रफीक अहमद निवासी- केशवपुरी बस्ती से
चोरी का खरीदा सामान बरामद किया गया। पुलिस ने गिटार, मातारानी सिंहासन गोल्डन मेटल, सिगेरी पीतल-04 , त्रिशूल पीतल-06, दीपदान -03, घंटी पीतल- 02, पीतल की रॉड -01, प्लेट छोटी पीतल -01, चक्र पीतल-01 बरामद किया है।