Uncategorized
चमोली जिले को “एक थाना व तीन चौकियां मिली”, सीएम धामी ने किया वर्चुअल लोकार्पण


गौचर / चमोली 13 फरवरी। जनपद चमोली में नवसृजित थाना नन्दानगर घाट, चौकी
नारायणबगड़, नौटी व उर्गम का मुख्यमंत्री धामी ने वर्चुअल शुभारंभ व लोकार्पण किया।
राजस्व विभाग से रेगुलर पुलिस को स्थानांतरित हुये क्षेत्रों में कानून व्यवस्था
संभालने के लिऐ जनपद चमोली में आज एक थाना व तीन चौकियां अस्तित्व में आ गई है।

जनपद चमोली में एक थाना नन्दानगर घाट, चौकी नारायणबगड़, नौटी व उर्गम नवसृजित
की गई है। एक थाना व तीन चौकियों का आज सोमवार को मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह
धामी द्वारा वर्चुअल उद्घाटन किया गया। सीएम द्वारा जनपद चमोली को एक थाना व तीन
चौकियां मिलने पर बधाई दी गई। और कहा गया कि इससे क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम
करने में भरपूर मदद मिलेगी। लोगों को अब अपनी समस्याऐ को लेकर दूर दराज नहीं जाना
होगा। अब पास में ही यह सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। इससे आस पास के क्षेत्रों में अपराध
पर भी रोक लग सकेगी। वर्चुअल उद्घाटन व लोकार्पण के अवसर पर थराली के विधायक
भोपाल राम टम्टा, कर्णप्रयाग के विधायक अनिल नौटियाल, पुलिस अधीक्षक प्रवेंद्र
डोभाल, पुलिस उपाधीक्षक अमित कुमार सैनी के अलावा काफी संख्या में जनप्रतिनिधि व
स्थानीय लोग व पुलिस कर्मी मौजूद थे।

