अपराधउत्तराखंडदेहरादूनराज्य

डोईवाला सौंग नदी पर “यूटिलिटी व ट्रैक्टर की जबरदस्त भिड़ंत”- ट्रैक्टर के हुए 3 टुकड़े

देहरादून। बुधवार की शाम करीब सात बजे सौंग पुल के पास एक ट्रैक्टर और पिकअप की जबरदस्त भिड़ंत हो गई।

जिसमे ट्रैक्टर के 3 टुकड़े हो गए। और 2 लोग घायल हो गए। दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर का इंजन

ऑयल सड़क पर फैल गया जिसके चलते एक बाइक सवार की बाइक सड़क पर गिरे तेल में

फिसल गई। स्थानीय लोगों ने घायलों को 108 एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। पुलिस के

अनुसार यूटिलिटी वाहन में शेरगढ़, माजरीग्रांट के पति-पत्नी सवार थे। जबकि ट्रैक्टर चालक

बडोवाला ( जौलीग्रांट) ट्रैक्टर ट्राली से शुगर मिल डोईवाला से गन्ना ड़ालकर वापस आ रहा

था। पुलिस ने सड़क पर पड़े ट्रैक्टर के टुकड़ों को लोगों की मदद से किनारे करवाया।

ये भी पढ़ें:  सीएम धामी ने किया ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ आउटलेट का उद्घाटन, उत्तराखण्ड की पारंपरिक धरोहर और जैविक उत्पादों को राष्ट्रीय राजधानी में मिला नया मंच

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!