
तहसील दिवस पर क्षेत्रवासियों ने से रखी माजरी ग्रांट के ललित पंत ने दुधली क्षेत्र में किनारे उगी झाड़ियों के कटान के संबंध में अपनी समस्याएं रखी उन्हें बंदरों के आतंक से निजात दिलवाने और दो माधव वाला मार के चौड़ीकरण वह फुटबॉल उत्पात निर्माण के संबंध में अपनी रखी सोडासरोली के नरेंद्र सिंह ने चलेगी शौचालय निकासी सिंचाई नहर में किए जाने की समस्या रखी। ग्राम दुधली के दलिप सिंह ने भी समस्याएं रखी। सोवित ने लाल तप्पड़ क्षेत्र में जाखन नदी में अवैध खनन और सिंचाई गूल पर अतिक्रमण की समस्या रखी।
तहसील दिवस में दूसरे लोगों और जनप्रतिनिधियों ने भी समस्याएं रखी। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी भगवान सिंह नेगी, करण सिंह बोरा, नायब तहसीलदार बीएस चौहान, बाल विकास अधिकारी मंजू डबराल, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी एमएल शाह आदि उपस्थित रहे।