थानों के कोटीमयचक में मेघावी विद्यार्थियों को बांटे गए लैपटॉप
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए हरीश रावत
डोईवाला। थानों न्याय पंचायत में कोटी मयचक ग्राम प्रधान रेखा बहुगुणा के प्रयासों से सीआईपीएल संस्था द्वारा 12वी में उत्तरिण हुए मेघावी छात्रों को लैपटॉप देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि विद्यार्थी ही देश का भविष्य हैं। मेघावी विद्यार्थियों की हर तरह से मदद की जानी चाहिए। खासकर गरीब परिवारों के बच्चों और बालिकाओं की शिक्षा पर अधिक ध्यान दिया जान चाहिए। कम संसाधनों के बावजूद बालिकाएं जिस तरह प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ रही हैं। उससे देश और समाज और अधिक मजबूत हो रहा है। कार्यक्रम में मेघावी विद्यार्थियों मीनाक्षी सोलंकील, अंजली रावत, नाजिश परवीन, सागर, कु0 पायल, सोनिया, काजल, प्रिया चौहान, पूजा खत्री आदि को लैबटॉप देकर सम्मानित किया गया।
सीआईपीएल संस्था के संस्थापक विनोद यादव व सचिव रितिका पांडे ने कहा कि उनकी संस्था मेघावी और गरीब बच्चों के हर संभव मदद कर रही है। समाज का कोई भी वर्ग शिक्षा से अछूता नहीं रहना चाहिए। इस अवसर पर मोहित शर्मा, गौरव चौधरी, राजेंद्र कृषाली, सतेंद्र पंवार, विमला ठाकुर, सतेंद्र मोहन बहुगुणा, मुन्नी बहुगुणा, रूचि कोठारी, अर्चना थपलियाल, किशोर सकलानी, पवन सोलंकी, इंदू कठैत, सुषमा खत्री, राजपाल सोलंकी, पदम पंवार, मनीष यादव, राहुल सैनी, अश्विनी बहुगुणा, भरत सिंह सोलंकी, मंगल सिंह, रविंद्र सिंह सिंधवाल आदि उपस्थित रहे।