अपराधउत्तराखंडएक्सक्यूसिवदेहरादूनराज्य

लालतप्पड़ में पुलिस की बड़ी कार्रवाई- साल की अवैध 18 डाटे बरामद एक गिरफ्तार

देहरादून। डोईवाला कोतवाली डोईवाला क्षेत्र अंतर्गत, चौकी लालतप्पड़ पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए साल की अवैध डाटे बरामद की गई हैं।

लालतप्पड़ पुलिस ने अवैध वन्य संपदा परिवहन कर रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर, उसके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध वन्य प्रकाष्ठ बरामद की गई।

आरोपी का नाम खुर्शीद पुत्र जैनुद्दीन निवासी वार्ड नंबर 7 सहसपुर बताया गया है

उसके पास से 18 गिल्टे अवैध साल की लकड़ी के और अवैध वन्य संपदा परिवहन करने में प्रयुक्त वाहन बोलेरो पिकअप पकड़े गए हैं।

इसके अलावा आरोपी के पास से पुलिस को 47500 रुपए भी बरामद हुए हैं। आरोपी साल के इस माल को देहरादून के किसी जंगल से लाया था। साल की डाटे ताजा कटी हुई थी।

और उनकी गिरि से पेड़ दशकों पुराने थे। वो इस माल को ज्वालापुर की तरफ ले जा रहा था। लेकिन लालतप्पड़ पुलिस ने उसे बीच मे ही धर दबोचा।

इसलिए इस बात की भी जांच होनी कि ये माल किस जंगल से लाया गया था। और वहाँ के वन अधिकारियों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए।

इतने पेड़ वन अधिकारियों की मिलीभगत के बिना काटना आसान नही है।

 

*पुलिस टीम*
1. S.I. विकेंद्र कुमार प्रभारी चौकी लाल तप्पड
2. कांस्टेबल प्रवीण सिंधु
3. कांस्टेबल सुनील असवाल
4. कॉन्स्टेबल धर्मवीर

बरामदा लकड़ी को अग्रिम कार्यवाही हेतु वन विभाग को सुपुर्द किया गया। अवैध वस्तुओं का व्यापार कर रहे व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही प्रचलित है।

ये भी पढ़ें:  इंस्टाग्राम पर चुनाव जागरूकता रील बनाओ, यहां टैग कर पाओ इनाम..

Related Articles

Back to top button