अपराधउत्तराखंडदेशदेहरादूनधर्म कर्मराज्य

व्यासी के पास खाई में गिरी कार- तीन लोग थे सवार

Listen to this article

टिहरी। व्यासी के पास एक कार के खाई में गिरने से उसमें सवार तीन लोग घायल हो गए।

कल देर रात्रि SDRF को पुलिस चौकी ब्यासी द्वारा सूचित किया गया कि गूलर के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है जिसके रेस्क्यू हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।

उक्त वाहन (UK07 DS 8486) पौड़ी से ऋषिकेश की ओर आ रहा था, ब्यासी और शिवपुरी के बीच मे गूलर पुल के पास उक्त वाहन अनियंत्रित होने से मुख्य मार्ग से पलट कर लगभग 20 मीटर नीचे खाई में पेड़ पर फंस गया।

वाहन में 03 लोग सवार थे, जो घायल व घबराये हुए थे।

SDRF ने तीनों को सुरक्षित बाहर निकाल कर एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया।

घायलों का विवरण:-
1. चालक अनिल कुमार, पौड़ी
2. विक्रम सिंह, पौड़ी
3. किशन लाल, पौड़ी

ये भी पढ़ें:  देश की रक्षा के लिए भारतीय सेना को मिलेंगे 343 युवा अधिकारी, आईएमए में होगी पासिंग आउट परेड

Related Articles

Back to top button