देहरादून। पुलिस ने भानियावाला से चुराए गए ट्रक सहित आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
सतवीर सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी नुन्नावाला भानियावाला डोईवाला जनपद देहरादून द्वारा थाना डोईवाला पर सूचना दी कि दिनांक 15 अगस्त को उसके भाई
गुरदेव सिंह का ट्रक एल0पी0 1613 टर्बो वाहन संख्या यू0ए0 07 R 8929 जो उनके घर नुन्नावाला भानियावाला के पास खडा किया गया था जो रात्रि में अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है।
उक्त सूचना के आधार पर थाना डोईवाला में मु0अ0सं0 271/2022 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
जिसकी विवेचना चौकी प्रभारी जौलीग्रांट उ0नि0 उत्तम सिंह रमोला के सुपुर्द की गई। गठित टीमों द्वारा कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर घटना में संलिप्त 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चुराये गये ट्रक को बरामद कर लिया।
घटना में शामिल एक आरोपी फरार चल रहा था। जिसे 18 अगस्त को जनपद हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि आसिफ कबाड की गाडियां काटने का काम करता है। उसने अपने साथी आरोपियों के साथ मिलकर योजना बनाई कि किसी वाहन को चोरी किया जाय।
और चोरी किये गये वाहन को काटकर उसके पार्टस अलग-अलग कर बेचकर पैसे कमाए जाएं । योजना के तहत आरोपियों इशरार, नदीम, नाजिम को भानियावाला नुन्नावाला में वादी के ट्रक को चिन्हित कर चोरी करने हेतु भेजा।
व चोरी के बाद ट्रक को लंढौरा हरिद्वार ले जाकर एक गैर पंजीकृत पार्किंग में खडा कर दिया । दिनांक 17.08.2022 की रात्रि में आरोपियों द्वारा उक्त ट्रक को अलग-अलग टुकडों में काटकर बेचने की योजना थी।
लेकिन उससे पहले ही डोईवाला पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर ट्रक को सही सलामत बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
नाम पता आरोपी
आसिफ पुत्र हसन निवासी ग्राम सिकारपुर थाना मंगलौर हरिद्वार उम्र 25 वर्ष
बरामदगी का विवरण-
चोरी किये गये एल0पी0 ट्रक संख्या यू0ए0 07 R 8929 के कागजात की फाईल
पुलिस टीम
1- चौकी प्रभारी जौलीग्रांट/विवेचक उत्तम रमोला
2- हेकानि सुनील रावत
3- कानि0 मनोज एसओजी देहात
4- कानि0 सचिन राणा