

देहरादून। बारिश होने के कारण भोगपुर-थानों मार्ग पर विदालना नदी का जलस्तर बढ़ने सुरक्षा की दृष्टि से मार्ग बंद कर दिया गया है।
इसलिए लोगों की सुरक्षा को देखते हुए रानीपोखरी पुलिस द्वारा इस मार्ग को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है।
अब यदि किसी को ऋषिकेश से वाया थानों या थानों की तरफ से ऋषिकेश जाना हो तो वो एयरपोर्ट तिराहा से थानों रोड मार्ग से रायपुर की तरफ आवाजाही कर सकते हैं।
यह जानकारी रानीपोखरी थानाध्यक्ष द्वारा दी गई है।

