
देहरादून। डोईवाला के विधायक बृज भूषण गैरोला ने सूर्यधार झील से 2 किलोमीटर आगे सैबुवाला गांव के समीप नदी में अत्यधिक मलबा आ जाने से बन रही झील का निरीक्षण किया।
उल्लेखनीय है कि भोगपुर सूर्यधार झील से लगभग दो किलोमीटर की दूरी पर सैबुवाला में बन रही एक सड़क के कटान के मलवे से वहाँ एक बड़ी झील का निर्माण हो गया था।
जिसके टूटने से सूर्यधार झील सहित रानीपोखरी में निर्माणाधीन पुल को भी खतरा हो सकता था।

जिस कारण विधायक ने मौके का निरीक्षण किया। मौके पर प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अधिकारी एवं सिंचाई विभाग के अधिकारी संयुक्त रूप से उपस्थित रहे।