उत्तराखंडदेहरादूनराज्य

मिलिट्री इक्यूपमेंट संस्थान की इस नई ब्रांच से मिलेगा उच्च गुणवत्ता का सामान1

देहरादून। मिलिट्री इक्यूपमेंट संस्थान माजरीग्रांट डोईवाला ने अपनी एक नई ब्रांच का मैजिकल कोर्सेज ट्रेनिंग अकादमी (ओटीए), बिहार में शुभारंभ किया।
नई ब्रांच में टैक्टिकल ट्राउजर, रक्षक, बैगपैक, शुज, स्लीपिंग बैग, टैक्टिकल टी शर्ट, विंड चिटर,
सॉक्स, ग्लव्स, स्वेटशर्ट, बेल्ट, जैकेट, पी कैपहेट, प्लास्टिक टिक्कल ट्राउजर, यूनी फॉर्म रिफिल, रेन वेयर उपलब्ध होंगे।
लेफ्टिनेंट जनरल एसएस दहिया और एसएम कमांडेंट द्वारा नई ब्रांच का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर डिप्टी कमांडेंट ब्रिगेडियर राजीव शर्मा, ब्रिगेडियर अजय शर्मा आदि उपस्थित रहे।
संस्थान के निदेशक विनोद कुमार ने कहा कि इस नए अध्ययन से ओटीटी ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी
और इसके आस-पास के लोगों को उच्च गुणवत्ता का सामान उपलब्ध कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें:  नक्शा नहीं, नियम नहीं… तो बख़्शा नहीं! एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के नेतृत्व में एमडीडीए का ज़ीरो टॉलरेंस एक्शन जारी

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!