उत्तराखंडएक्सक्यूसिवदेशदेहरादूनधर्म कर्मराजनीतिराज्यस्वास्थ्य और शिक्षा

राष्ट्रपति के कार्यक्रम को रिहर्सल में पुलिस-प्रशासन ने बहाया पसीना- दो दिवसीय दौरे को कल पहुंचेंगी जॉलीग्रांट

देहरादून। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के देहरादून में दो दिवसीय कार्यक्रम को लेकर जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर पुलिस-प्रशासन व खुफ़िया एजेंसियों ने पसीना बहाया।

राष्ट्रपति मुर्मू कल शाम 3:45 बजे भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से दिल्ली से जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेगी।

जिसके बाद वो जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहले से खड़े आईएम17 हेलीकॉप्टर से देहरादून को रवाना होंगी।

जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री धामी और राज्यपाल गुरमीत सिंह द्वारा राष्ट्रपति का स्वागत किया जा सकता है।

उनके कार्यक्रम को लेकर एयरपोर्ट पर रिहर्सल की गई। और सुरक्षा व्यवस्था को परखा गया।

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत पहली बार देहरादून आ रही हैं। जॉलीग्रांट से वो राजभवन जाएंगी।

जहाँ वो द प्रेसीडेंट बॉडीगार्ड स्टेट स्थित ‘आशियाना’ में रात्रि विश्राम करेंगी। राष्ट्रपति बृहस्पतिवार व शुक्रवार को देहरादून में रहेंगी।

शुक्रवार को राष्ट्रपति पहले लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी मसूरी में प्रशिक्षु आईएएस अफसरों को संबोधित करेंगी।

उसके बाद वो दून विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी।

विवि समारोह में करीब 650 छात्र-छात्राओं को डिग्री दी जाएगी। वहीं करीब 36 को गोल्ड मेडल व 16 को पीएचडी अवॉर्ड मिलेंगे।

जिसके बाद वो शाम चार बजे के लगभग वापस सेना के हेलीकॉप्टर से जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगी।

और कुछ देर बाद सेना के विशेष विमान से दिल्ली रवाना होंगी। राष्ट्रपति के दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत एयरपोर्ट के अंदर और बाहर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी।

एयरपोर्ट पर रिहर्सल के दौरान एडीजी वी मुरुगेशन, आईजी इनटेलीजेंस एपी अंशुमन, एसएसपी देहरादून दिलीप कुंवर सिंह,

सीओ डोईवाला अनिल शर्मा, सीओ ऋषिकेश डीसी ढोण्डियाल, कोतवाल डोईवाला राजेश शाह, एसओ रानीपोखरी शिशुपाल राणा आदि उपस्थित रहे।

 

ये भी पढ़ें:  दीपावली और राज्य स्थापना दिवस के दृष्टिगत प्रदेशभर में स्वच्छता, सुरक्षा, स्वास्थ्य, यातायात की बेहतर व्यवस्थाएं करने के सीएम ने दिए निर्देश

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!