अपराधउत्तराखंडदेहरादूनराज्य

भानियावाला फ्लाईओवर से दो वांछित आरोपी गिरफ्तार

Listen to this article

डोईवाला। डोईवाला पुलिस द्वारा दो वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने वांछित/इनामी आरोपियों की तलाश को संभावित ठिकानो पर दबिश दी। गठित टीम द्वारा मु0अ0स0 195/21 धारा 420, 467,

468,120बी0, 471, 504, 506 IPC बनाम मंजीत आदि मे 02 नफर आरोपी मंजीत सिहं और नाथीराम उर्फ सुगम चन्द लोधी को

भानियावाला फ्लाईओवर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों को न्या0 के समक्ष पेश किया गया।

विवरण गिरफ्तार आरोपी
1. मंजीत सिहं पुत्र स्व0 श्री खेम सिहं निवासी वर्तमान पता c/o जितेन्द्र सिहं निवासी ग्राम औली थाना रायपुर जनपद देहरादून।

स्थायी पता बिकानेर वाली गली वार्ड न0 1 कस्बा डोईवाला जनपद देहरादून

2. नाथीराम उर्फ सुगम चन्द लोधी पुत्र हरीराम निवासी थापा गली थाना सेलाकुई जनपद देहरादून

आपराधिक इतिहास, मंजीत सिंह

01- मु0अ0सं0 408/22 धारा-420 भादवि चालानी थाना डोईवाला

02- मु0अ0सं0 195/21 धारा 420/467/468/471/504/506 भादवि चालानी थाना डोईवाला

03- मु0अ0सं0 001/20 धारा 2/3 गैगेस्टर अधि चालानी थाना डोईवाला

04- मु0अ0सं0 264/18 धारा 420/467/468/471/120बी भादवि चालानी थाना डोईवाला

05- मु0अ0सं0 64/16 धारा 420/467/468/471/120बी भादवि चालानी थाना डोईवाला

06- मु0अ0सं0 06/09 धारा 420/467/468/471/120बी भादवि चालानी थाना डोईवाला

आरोपी नाथीराम उर्फ सुगम चन्द लोधी के आपराधिक इतिहास की पुलिस द्वारा जानकारी की जा रही है।

पुलिस टीम

1-उ0नि0 विकेन्द्र कुमार
2-हे0कानि0 प्रवीण सिन्धु
3-कानि0 697 रूपेश कुमार

ये भी पढ़ें:  “नन्दा गौरा योजना”आवेदन की अंतिम तिथि बढी, इस तिथि तक कर सकेंगे करें आवेदन..

Related Articles

Back to top button