डोईवाला। डोईवाला पुलिस द्वारा दो वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वांछित/इनामी आरोपियों की तलाश को संभावित ठिकानो पर दबिश दी। गठित टीम द्वारा मु0अ0स0 195/21 धारा 420, 467, 468,120बी0, 471, 504, 506 IPC बनाम मंजीत आदि मे 02 नफर आरोपी मंजीत सिहं और नाथीराम उर्फ सुगम चन्द लोधी को भानियावाला फ्लाईओवर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों को न्या0 के समक्ष पेश किया गया। विवरण गिरफ्तार आरोपी 1. मंजीत सिहं पुत्र स्व0 श्री खेम सिहं निवासी वर्तमान पता c/o जितेन्द्र सिहं निवासी ग्राम औली थाना रायपुर जनपद देहरादून। स्थायी पता बिकानेर वाली गली वार्ड न0 1 कस्बा डोईवाला जनपद देहरादून 2. नाथीराम उर्फ सुगम चन्द लोधी पुत्र हरीराम निवासी थापा गली थाना सेलाकुई जनपद देहरादून आपराधिक इतिहास, मंजीत सिंह 01- मु0अ0सं0 408/22 धारा-420 भादवि चालानी थाना डोईवाला 02- मु0अ0सं0 195/21 धारा 420/467/468/471/504/506 भादवि चालानी थाना डोईवाला 03- मु0अ0सं0 001/20 धारा 2/3 गैगेस्टर अधि चालानी थाना डोईवाला 04- मु0अ0सं0 264/18 धारा 420/467/468/471/120बी भादवि चालानी थाना डोईवाला 05- मु0अ0सं0 64/16 धारा 420/467/468/471/120बी भादवि चालानी थाना डोईवाला 06- मु0अ0सं0 06/09 धारा 420/467/468/471/120बी भादवि चालानी थाना डोईवाला आरोपी नाथीराम उर्फ सुगम चन्द लोधी के आपराधिक इतिहास की पुलिस द्वारा जानकारी की जा रही है। पुलिस टीम 1-उ0नि0 विकेन्द्र कुमार 2-हे0कानि0 प्रवीण सिन्धु 3-कानि0 697 रूपेश कुमार