उत्तराखंडदेशदेहरादूनधर्म कर्मपर्यटनराजनीतिराज्य

वैदिक मंत्रोच्चारण व विधि विधान के साथ खुले विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट, 10 हजार से अधिक श्रद्धालु रहे मौजूद

केदारनाथ। विश्व प्रसिद्ध धाम केदारनाथ के कपाट आगामी छह महीने के लिऐ श्रद्धालुओं

के दर्शनार्थ खोल दिये गये हैं। इस अवसर पर दस हजार से अधिक श्रद्धालु मौजूद थे।

मौसम खराब होने की वजह से सीएम पुष्कर सिंह धामी धाम में नहीं पहुंच सके।

सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर खुले कपाट। पौराणिक परम्परा के अनुसार मंगलवार सुबह

6 . 15 मिनट पर मंदिर के मुख्य कपाट खोल दिये गये। इससे पूर्व सुबह तड़के केदार बाबा

की पंचमुखी मूर्ति का श्रृंगार किया गया। भोग लगाया गया तथा पूजा अर्चना की गई। इसके

पश्चात पंचमुखी डोली को मंदिर परिसर में लाया गया। सील बंद कपाट को प्रशासन व मंदिर

समिति की मौजूदगी में खोल दिये गये।
कपाट खुलते ही केदारनाथ धाम भोले बाबा की

जयकारों से गूंज उठा। इस अवसर पर केदारनाथ धाम में बड़ी संख्या में भक्त श्रृद्धालु मौजूद थे।

ललिता प्रसाद लखेड़ा

ये भी पढ़ें:  योग को लेकर राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने की सरकार से मांग, पाठ्यक्रम में शामिल हो योग

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!