उत्तराखंडएक्सक्यूसिवदेशदेहरादूनधर्म कर्मपर्यटनमौसमराज्य

Uttarakhand Weather Update: Dehradun Airport पर दर्ज बारिश ने तोड़े 18 सालों के रिकार्ड

Dehradun. देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर दर्ज आंकड़ों के अनुसार अक्टूबर माह की बारिश ने 18 वर्षो के सभी रिकार्ड ध्वस्त कर दिए हैं।

और अभी आधा अक्टूबर बाकि है। यदि अभी और बारिश हुई तो दो दशकों के बारिश के रिकार्ड टूट सकते हैं। इस अक्टूबर में बृहस्पतिवार सुबह साढे आठ बजे कुल 81.1 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है।

जबकि इससे पहले एयरपोर्ट मौसम विभाग में दर्ज आंकड़ों के अनुसार 2004 में 144.5 मिमी बारिश दर्ज की गई थी।

2004 से लेकर 2022 तक के बीच कभी भी इतनी बारिश नहीं हुई है। जितनी इन दो वर्षो में हुई है। यह बारिश पर्यावरण के लिहाज से बेहतर है।

लेकिन धान व दलहन की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा रही है। बारिश के कारण किसान धान की फसल को नहीं काट पा रहे हैं। वहीं ओलावृष्टि से भी धान की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है।

उल्लेखनीय है कि इस वर्ष जुलाई व अगस्त में मॉनसून ने निराश किया है। और एयरपोर्ट पर दर्ज आंकड़ों की बात करें तो पिछले वर्षो की तुलना में इस वर्ष जुलाई व अगस्त की बारिश काफी कम रही है। लेकिन उसकी कमी अक्टूबर की बारिश ने पूरी कर दी है।

एयरपोर्ट पर अक्टूबर 2004 में 144.5 मिमी0 बारिश, अक्टूबर 2008 में 69.5 मिमी0 2009 में 44.9 मिमी0, अक्टूबर 2014 में 71.1 मिमी0, 2021 में 62.8 मिमी0 और अब इस अक्टूबर में 144.5 मिमी0 बारिश दर्ज की गई है।

2004 व 2022 के बीच अक्टूबर माह में अन्य किसी भी अक्टूबर में इतनी बारिश नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें:  एथलीटिका -2024 का शानदार समापन, एसजीआरआर आईएमएण्डएचएस में एमबीबीएस 2020 ऑवरऑल चैम्पियन

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!